Thursday 8 August 2013

                                  My First Blog

काफी समय से blog लिखने का सोच रही थी, पर जब भी कुछ लिखने बैठती तो लगता कि नहीं, मेरा पहला blog कुछ अलग होना चाहिए, कुछ ऐसा मुझे हमेशा याद रहे। फिर ख्याल आया कि कुछ माँ-पापा या परिवार पे लिख उनको समर्पित करूँ परन्तु अगले ही पल सोचा कि माँ-पापा को समर्पण करने लायक कुछ लिखना अभी मेरे लिए संभव नहीं। इसलिए अपने blog की शुरुआत उन जवानों के नाम, भारत माता के रक्षकों के नाम कर रही हूँ जो अपने परिवार से दूर पहले अपने देश के लिए जी रहे हैं; असल में हर पल मौत का सामना कर रहे हैं ताकि हम जैसे लोग; जिनका उनसे खून का रिश्ता नहीं, बल्कि रिश्ता है धरती माँ का; सर उठा के जी सकें, चैन की नींद सो सकें। 


उठो मेरे देश के नवयुवको, 
आज फिर से तिरंगा लहरायें। 
है लड़ रहे हमारे लिए जो सरहदों पर, 
उनके उद्देश्य को सफल बनाएं। 
बहाकर कतरा-कतरा भी जो खून का दुश्मन को खदेड़ दें,
उनकी बहादुरी को सलाम लगायें। 
उठो.….

आज फिर देश को ज़रूरत है भगत सिंह जैसे शूरवीरों की,
तो चलो हथियार उठाएं, दुर्गा भाभी* के देवर बन जायें।  
आज फिर देश को ज़रूरत है गांधीजी जैसे पथ-प्रदर्शक की,
तो चलो लाठी उठाएं, सत्याग्रह को आवाज़ लगायें। 
उठो.…….

हैं उठा रहे जो आज माओं बहनों के आँचल,
उन्हें संविधान की ताकत बताएं। 
हैं समझते जो आज भी नारी को तुच्छ,
उन्हें नारी शक्ति समझाएं, भारत माँ की लाज बचाएँ। 
उठो.…

चंद रुपयों के लिए जो बेच देते हैं धर्म, ईमान और जज़्बात,
उन्हें भारतीय दिलों में जलती लौ दिखाएं। 
एक दुर्गा* को 41 मिनटों में रास्ते से हटाने वालों को,
हजारों दुर्गा बन के दिखाएं। 
उठो.……

स्कूल की प्रार्थना सभा में कभी जन-गण- मन गाया करते थे,
उन्हीं शब्दों को आज फिर दोहराएं। 
डॉक्टर बनेंगे, इंजीनियर बनेंगे, वकील बनेंगे, देश को आगे ले के जायेंगे,
पर भ्रष्ट नहीं, पूरी ईमानदारी से, ये शपथ उठाएं। 
उठो.……

note: 1. दूसरे अनुच्छेद में दुर्गा भाभी का व्याख्यान किया गया है- दुर्गा भाभी स्वतंत्रता सेनानी भगवती चरण वोहरा की पत्नी थी। देश के हालातों को देखते हुए उन्होंने कहा था कि अब भगवान् को अवतार ले लेना चहिये। इस बात पर भगत सिंह ने जवाब दिया था कि जब तक दुर्गा भाभी के देवर जिंदा हैं, भगवान् को धरती पे आने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। 
2. चौथे अनुच्छेद में जिस दुर्गा की बात की गयी है, वो हमारी आईएस अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल हैं। 

4 comments:

  1. as you correctly stated.....
    India needs to respect those who are standing on the border but one more thing that Indians should know that the army isn't just fighting for us at the borders but when natural calamities such as the uttarakhand floods hit us all badly army was the only hope we had and hope India respects them more now....."UTHO MERE DESH KE NAVYUVKON AAJ FIR SE TIRANGAA LEHRAHAYEIN"
    Kuddos! you summarised it beautifully!

    ReplyDelete
    Replies
    1. First of all, thanks for the comments Arveen!! and yeah! u are right that army is just not fighting at the borders because they know the value of being an Indian and they respect every citizen despite their caste, state or status. And the Armymen who are there for us during natural calamities and other adversities, they are the very same persons who are fighting at the borders. In today's time, one single jawan is doing the work of atleast 3 jawans without any demands of more wages or rest. Hats of to great indian Soldiers!!!!

      Delete
  2. A commenbable job bharti...n really a hearttouching poem...
    If v realize dt we ought to fight against d abominable issues of our country,only den cn our country prosper...

    ReplyDelete
    Replies
    1. yeah!!! very well said palak!! and thanks for the comments..

      Delete