Tuesday 7 April 2020

मनोदशा

1. जब पापा को हर बात में बचत की चिंता सताये, 
जब मम्मी घर संभालने के नुस्खे सिखलाये, 
जब भाई को अचानक ही तुमपे प्यार बढ़ जाये, 
जब बहन लड़ने की जगह बात मानने लग जाये, 
तो समझ लो उस घर में थोड़े दिन की ही मेहमान हो तुम|

2. "बेटा अब शादी लायक हो गयी हो, कोई है मन में बसा तो बताओ, 
हमारे भी कुछ अरमान हैं, उनपे ना पानी बरसाओ!"
तुम्हारे खाने की हमेशा तारीफ करने वाली दादी, उसमें कमियां जब गिनाने लग जाये, 
समझ लो उस घर में थोड़े दिन की ही मेहमान हो तुम|

3. "घर कब आ रही हो, एक लड़के से मिलाना है, 
अच्छी तनख्वाह लेता है, अच्छा घर और टिकाना है!"
बस हाँ कर दो तो तुम्हारी शादी की तैयारियों में लग जाएं, 
 समझ लो उस घर में थोड़े दिन की ही मेहमान हो तुम|

4. "कैसे एक बार मिल के समझ जाऊँ सही है या नही,
उम्र भर का साथ है, कोई थोड़े दिनों की बात नहीं!"
मन तुम्हारा हज़ारों आशंकाओं और सवालों से भर जाए, 
पर घरवालों से लड़ने का साहस न जुटा पाए,
समझ लो उस घर में थोड़े दिन की ही मेहमान हो तुम|

5. "बाकी सब तो ठीक है, पर नौकरी की कोई ज़रूरत नहीं,
थोड़ी और तस्वीरें भेजिए, इनमें चेहरा ठीक से दिखा नहीं!"
ये सब सुन सुन के आत्मविश्वास तुम्हारा डगमगाने लग जाये, 
समझ लो उस घर में थोड़े दिन की ही मेहमान हो तुम|

6. "अच्छा घर बार न भी हो पर अच्छा व्यवहार होना चाहिए, 
पैसा कम कमाता हो पर दिल में प्यार होना चाहिए!"
हर वक़्त लगता हो कि तुम्हें कोई समझ न पाए, 
समझ लो उस घर में थोड़े दिन की ही मेहमान हो तुम|

7. "हम माँ बाप हैं तुम्हारे, तुम्हारा भला ही सोचेंगे, 
तुम्हारी मर्ज़ी के बिना तुमपे कुछ नहीं थोपेंगे!"
घरवालों से जब एक अलग सा रिश्ता महसूस होने लग जाये,
उनसे दूर होने का ख़याल तुम्हें रुलाने लग जाये,
समझ लो उस घर में थोड़े दिन की ही मेहमान हो तुम|

8. "मैंने तुम्हारे blogs पढ़े, अच्छा लिखती हो,
काफी अच्छे विचार लगे, मेरी तरह ही जज़्बाती हो!"
ऐसा कोई जब तुम्हें अंदर से टटोलने लग जाये, 
शक्ल से ज़्यादा भी तुम कुछ हो, ऐसा कुछ एहसास कराये,
समझ लो उस घर में थोड़े दिन की ही मेहमान हो तुम|

9. उसके साथ बातें करके तुम्हें लगे, खुद से ही बातें कर रहे हो तुम,
उसके साथ हर दिन एक celebration बन जाये, 
तुम खुद से ज़्यादा प्यार करने लग जाओ और भगवान पे भरोसा बढ़ जाए,
समझ लो उस घर में थोड़े दिन की ही मेहमान हो तुम,
क्योंकि शादी के लिए अब तैयार हो तुम!!

15 comments:

  1. Kahan se likhna seekhi meri beti esa lagta hai meri hi kahani hai

    ReplyDelete
  2. After long I came across such a wonderful post which kept me glued till the end.
    Keep writing,keep shining

    ReplyDelete
  3. Such a beautiful read ! Well written bharti !!

    ReplyDelete
  4. Well written. Heart touching.

    ReplyDelete
  5. Amazing... brilliant as always :)

    ReplyDelete
  6. Amazing : heart touching:::

    ReplyDelete
  7. Your story in all its perfection!!!!

    ReplyDelete
  8. Heart touching for every girl!

    ReplyDelete
  9. अति सुन्दर रचना👌

    ReplyDelete
  10. This is such a beautiful post..can relate every bit of it.. keep shining

    ReplyDelete
  11. Dil mein chuppi baatoan ko alfaazo ke sahaare kaagaz pe utaarna to koi aapse seekhein, duaa karte hain ki aap taa-umar khush rahein aur kabhi peeche mudke na dekhein! 🙂
    Umda hai likhaayi aapki, tahe dil se karte hain uspe garv aur maan, rehte zaroor ho Tarun ke dil mein par is likhaayi se badaate ho hum sabki shaan! 👏

    Wish you all the luck. Keep writing, keep growing guys.

    Much Love,
    Manoj 🤗😊

    ReplyDelete